Daily Current Affairs

अमेरिकी सरकार ने जैवलिन टैंक रोधी मिसाइलों को पोलैंड को बेचने की मंजूरी दी।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने संजीव नौटियाल को फिर से कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड 500 टी 20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख जेवियर पेरेज डी क्यूलर का पेरू में निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे।
विषय आधारित क्यू एस वैश्विक रैंकिंग के अनुसार मुंबई और दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) विश्व के शीर्ष 50 अभियांत्रिकी संस्थानों में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं।
कांग्रेस के दो सांसदों और दो महिलाओं समेत छह से अधिक भारतीय अमेरिकियों ने नवंबर में प्रतिनिधि सभा चुनावों के लिए प्राइमरीज में जीत दर्ज की है।
नीति आयोग की जनवरी की पिछड़े जिलों की रैंकिंग में शिक्षा और पोषण जैसे मानदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने के आधार पर अरूणाचल प्रदेश का नामसाई जिला शीर्ष पर है।
दक्षिण अफ्रीका के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में उपलब्धि हासिल करते हुए 50 एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं।
रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है। यह इसका सात साल का न्यूनतम स्तर है।