विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्यूएचओ) ने कहा है कि नये कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को अब महामारी कहा जा सकता है। क्रिकेटर अजिंक्य रह...

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्यूएचओ) ने कहा है कि नये कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को अब महामारी कहा जा सकता है।
क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने जैव उत्पाद स्टार्टअप कंपनी ‘मेरा किसान’ में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी में महिंद्रा समूह का भी निवेश है।
भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार और विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश में कुछ चयनित ग्राम पंचायतों (ग्राम परिषदों) में जल प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार लाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान, आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एआरआईईएस), नैनीताल ने भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने के लिए ‘स्टेलर वेरीएबिलिटी एवं स्टार फॉर्मेशन का परीक्षण’ विषय पर एकदिवसीय भारत-थाई कार्यशाला का आयोजन किया।
भारत के चोटी के क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने फाइनल में महाराष्ट्र के ईशप्रीत सिंह को 7-3 से हराकर राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
11वें बेंगलुरू इंडिया नैनो सम्मेलन और प्रदर्शनी में नैनो टेक्नोलॉजी में शिक्षाविदों और कंपनियों की विकसित प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य समारोह 21 जून, 2020 को लद्दाख की राजधानी लेह में होगा और इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
63 किलोग्राम वर्ग में विश्व कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक जॉर्डन के अम्मान में एशियाई क्वालिफायर में जीत के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले नौवें भारतीय मुक्केबाज बन गए।