कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के स्वदेशी उपायों को तलाशने के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों के बीच डीआरडीओ ने विभिन्न आकार क...

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के स्वदेशी उपायों को तलाशने के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों के बीच डीआरडीओ ने विभिन्न आकार के क्षेत्रों को स्वच्छ/सैनेटाइज करने की प्रौद्योगिकी तैयार की है। अग्नि विस्फोट एवं पर्यावरण सुरक्षा केंद्र (सीएफईईएस) दिल्ली ने दो सैनेटाइज उपकरणों के दो विन्यास विकसित किए हैं।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे ने कोविड-19 महामारी से पार पाने को एक व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए एक ऑनलाइन हैकाथन ‘हैक द क्राइसिस’ - इंडिया का शुभारम्भ किया।
भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 21 नवंबर तक होना था।
गृह मंत्रालय ने कोविड-19 के खिलाफ लडा़ई में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कृषि उपकरणों और उनके पुर्जे वाली दुकानों को छूट से संबंधित दिशा निर्देश जारी किये हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के दौरान दिए गए आश्वासन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सभी राज्यों को ‘राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एसडीआरएमएफ)’ के तहत 11,092 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है।
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के पीडि़तों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बनाए गए ‘प्राइम मिनिस्टर्स सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशंस फंड’ (पीएम केयर्स फंड) में 925 करोड़ रुपये की राशि का योगदान करने का फैसला किया है।
एफएमसीजी दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) एचडीएफसी बैंक को पछाड़ते हुए, 4.66 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण के साथ भारत की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा कि कोविड-19 प्रकोप की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी वृद्धि 4% तक धीमा होने की संभावना है।
मिजोरम सरकार ने अपने उपयोगकर्ताओं को “mCOVID-19” के खिलाफ लड़ाई में सभी आवश्यक और सही जानकारी प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।
19 वें एशियाई खेलों के आधिकारिक शुभंकरों का चीन के हांगझोऊ में एक डिजिटल लॉन्च समारोह में अनावरण किया गया। तीनों रोबोट, जो 2022 हांग्जो एशियाई खेलों के लिए शुभंकर बनने जा रहे हैं, जिसे सामूहिक रूप से 'स्मार्ट ट्रिपल' के नाम से जाना जाता है।