रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा 11 अन्य लोगों को आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह का सदस्य बना...

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा 11 अन्य लोगों को आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के बाहरी सलाहकार समूह का सदस्य बनाया गया है, ये सलाहकार कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट को लेकर उठाए जाने वाले कदमों समेत दुनियाभर में हो रहे बदलाव तथा नीतिगत मुद्दों पर अपनी राय देंगे।
चेल्सी और इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर पीटर बोनेटी का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वी राजशेखरन का बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।
विश्व बैंक ने कहा कि कोरोनावाइरस के प्रकोप के कारण भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में आर्थिक विकास की दर इस साल चार दशकों में सबसे खराब रहने की आशंका है।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 में बैंक क्रेडिट की ग्रोथ घटकर 6.14% रह गई।
UPSCGuide ई-लर्निंग पोर्टल को COVID-19 महामारी के दौरान घर से पढ़ाई करने के लिए UPSC उम्मीदवारों की मदद करने के लिए लॉन्च किया गया है।
जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड आंध्र प्रदेश में भोगापुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास और संचालन करेगा। आंध्र प्रदेश सरकार ने भोगापुरम में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के लिए जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड को एक "लेटर ऑफ अवार्ड" जारी किया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में वेब पोर्टल युक्ति (यूथ इंडिया कम्बेटिंग कोविड विद नॉलेज टेक्नालॉजी एंड इनोवेशन) का लोकार्पण किया।
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए एक समिति का गठन किया है।
चीन के केंद्रीय बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ चाइना' ने एचडीएफसी में 1.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।