Daily Current Affairs

इराक में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए गंभीर आर्थिक संकट के बीच खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख मुस्तफा अल-कदीमी ने देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।
पाकिस्तानी युवक, राहुल देव, पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) में शामिल होने वाला पहला हिंदू बन गया है, जिसे जनरल ड्यूटी पायलट अधिकारी के रूप में भर्ती किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक, सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान करके गरीब और एससी और एसटी समुदायों के जीवन को मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी संबल योजना को फिर से शुरू किया है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर सौरभ लोढ़ा को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा स्थापित 2020 के लिए नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में युवा कैरियर पुरस्कार मिला है।
सीएसआइआर मुख्यालय, नई दिल्ली में डॉ. शेखर सी. मांडे, महानिदेशक, सीएसआइआर व सचिव, डीएसआइआर, ने कोविड-19 (ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटिंग) से लडने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकियों के संकलन का लोकार्पण किया जो नेशनल रिसर्च डिवेलपमेंट कारपोरेशन (एनआरडीसी) द्वारा तैयार किया गया है।
भारतीय अर्थ सेवा के अधिकारी डी.पी.एस. नेगी ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में श्रम ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार संभाला।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट बनाने को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली (आईआईटी-दिल्ली) से हाथ मिलाया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सभी नियोक्ताओं को अपने डिजिटल हस्ताक्षर ई-मेल के जरिये पंजीकृत करने की अनुमति दे दी है।
सरकार ने वित्त वर्ष 2018- 19 की वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को तीन माह बढ़ाकर सितंबर 2020 तक कर दिया है।