Daily Current Affairs

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 37 एयरफील्ड के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए टाटा पावर एसईडी के साथ 1,200 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ग्रीस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, कार्डियोलॉजिस्ट और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिमित्रिस क्रेमस्टीनो का कोरोनोवायरस के चलते निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि शून्य रह सकती है।
कोडावा हॉकी फेस्टिवल के सह-संस्थापक पंडांडा कटप्पा का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
ब्रिटिश रैपर टाय का कोविड-19 संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे।
आंध्र प्रदेश सरकार ने विशाखापत्तनम गैस रिसाव की घटना के पीड़ितों के लिए पूर्व-अनुदान और वित्तीय सहायता के लिए ₹ 30 करोड़ मंजूर किए।
जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्राइफेड और ऑर्ट ऑफ लिविंग (एओएल) ने जनजातीय उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक संगठन के विशिष्ट कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत—चीन सीमा पर उत्तराखंड की व्यास घाटी में स्थित आखिरी भारतीय चौकी से जोड़ने वाले रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण घटियाबगड-लिपुलेख मोटर मार्ग का उदघाटन किया।
एशियाई आधारभूत संरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में भारत के प्रयासों का समर्थन करते हुए 50 करोड़ डालर के ऋण को मंजूरी दी है।
गिफ्ट सिटी के अंतराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में दो एक्सचेंजों....इंडिया आईएनएक्स और एनएसई-आईएफसी ने रुपये-डॉलर डेरिवेटिव अनुबंधों में कारोबार शुरू किया, इससे भागीदार डॉलर में हेजिंग, सौदे और निपटान कर सकेंगे।