Daily Current Affairs | May 2020

फ्रांस के साइकिलिस्ट रेमी डि ग्रेगोरियो को 2018 के डोपिंग मामले में चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने 5जी परिचालन तथा उभरती प्रौद्योगिकियों के अन्य अप्लिकेशन के लिये नया क्लाउड नेटवर्क बनाने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों आईबीएम और रेड हैट को चुना है।
खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा सितंबर के अंत तक बढ़ा दी है। साथ ही जोर देकर कहा कि आधार से जुड़े नहीं होने के बावजूद लाभार्थियों को कार्ड पर उनके हिस्से का राशन मिलता रहेगा।
खेल मंत्रालय ने 54 राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को इस साल सितंबर तक मान्यता प्रदान की लेकिन परालंपिक और नौकायन की संचालन संस्थाओं को सूची से बाहर बनाये रखा।
पैरालिंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार भारत की पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष के रूप में अपना पद संभालने के लिए संन्यास की घोषणा की।
टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' में अभिनय करने वाले पटकथा लेखक शफीक अंसारी का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
गूगल क्लाउड ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कार्यकारी अनिल भंसाली को भारत में अपना उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) नियुक्त किया है।
बेंगलुरू के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को ग्राहकों की पसंद पर भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है। 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में चार साल में तीन बार बेंगलुरू हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है।
इंदु शेखर चतुर्वेदी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव का पदभार संभाल लिया है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की चंडीगढ़ स्थित एक प्रयोगशाला ने एक ऐसा ‘सेनिटाइजर डिस्पेंसर’ विकसित किया है जो स्वचालित होगा और इसे छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह उच्च दाब वाला और आर्द्रता आधारित होगा।