Daily Current Affairs | May 2020

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन को शहर गैस वितरण कंपनी महानगर गैस का भी प्रमुख नियुक्त किया गया है।
पद्म भूषण से सम्मानित, बांग्लादेश के राष्ट्रीय प्रोफेसर अनिसुज्जमां का ढाका में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
आईसीएमआर ने कोविड-19 के लिए स्वदेशी एंटीबॉडी जांच किट के उत्पादन के लिए जाइडस कैडिला कंपनी के साथ एक ‘नॉन एक्सक्लुसिव’ करार किया है।
विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख राबर्ट ऐजेवेदो 31 अगस्त को कार्यकाल समाप्त होने से पहले पद से हट जाएंगे।
कॉनकाकफ ने अपनी पुरूष अंडर-20 चैम्पियनशिप को निलंबित कर दिया है जिसे होंडुरास में 20 जून से 5 जुलाई तक ग्रुप और नाकआउट दौर के साथ समाप्त होना था।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने सीओबीएएस 6800 मशीन राष्ट्र को समर्पित की। यह ऐसी पहली जांच मशीन है जिसे सरकार ने कोविड-19 के मामलों की जांच के लिए खरीदा है और इसे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में संस्थापित किया गया हे।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों सहित गरीबों की सहायता के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों की घोषणा की।
डेयरी क्षेत्र पर कोविड-19 के आर्थिक प्रभावों की भरपाई करने के लिए मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक नई योजना "डेयरी क्षेत्र के लिए कार्यशील पूंजी ऋण पर ब्याज में छूट" की शुरुआत की है। योजना के तहत 2020-21 के दौरान डेयरी सहकारी समितियों और किसान उत्पादक संगठनों (एसडीसी और एफपीओ) को सहायता प्रदान की जायेगी।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने दिग्गज राइफल निशानेबाज अंजुम मोदगिल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न जबकि कोच जसपाल राणा तो लगातार दूसरे साल द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए नामित किया है।
यूरोपीय क्रॉस-कंट्री चैंपियन स्वीडन के रोबेल फिहा को डोपिंग के कारण चार साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है, उनके नमूने में ‘कृत्रिम टेस्टोस्टेरोन’ पाए गए।