Daily Current Affairs | May 2020

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने साल के शुरू में भारत के खिलाफ अपने शानदार टेस्ट पदार्पण की बदौलत न्यूजीलैंड के 2020-21 सत्र के लिये अनुबंधित खिलाड़ियों में जगह हासिल की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ऐसी योजना को मंजूरी दी जिसके तहत घरेलू रक्षा उद्योग द्वारा देश में विकसित और निर्मित सैन्य हार्डवेयर (उपकरणों) के परीक्षण के लिए 400 करोड़ रुपये की लागत से केन्द्र तैयार किये जाएंगे।
कोरोना वायरस की महमारी से निपटने में कथित नाकामी को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच ऑस्ट्रिया की संस्कृति मंत्री उलरीके लुनसेक ने इस्तीफा दे दिया।
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने 400 मिलियन डॉलर की कथित कीमत पर जीआईएफ के लिए सबसे बड़ी वेबसाइट गिफी का अधिग्रहण किया है।
सरकार समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15,000 करोड़ रुपये का पशुपालन संरचना विकास कोष की घोषणा की।
विश्व बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गरीब, कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता देने के भारत के प्रयासों में मदद के लिए एक अरब डॉलर की सहायता को मंजूरी दी, ये सहायता ‘भारतीय कोविड-19 सामाजिक संरक्षण प्रतिक्रिया कार्यक्रम को प्रोत्साहन’के रूप में दी जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के पोत (आईसीजीएस)‘सचेत’ और दो अवरोधक नौकाओं (आईबी) सी-450 और सी-451 का जलावतरण किया।‘
भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने पश्चिम बंगाल के दामोदर घाटी कमान क्षेत्र (डीवीसीए)में सिंचाई सेवाओं और बाढ़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए 145 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान संस्थान जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मधुमेह रोगियों में इंसुलिन वितरण के लिए इंजेक्शन देने लायक सिल्क फ़ाइब्रोइन-आधारित हाइड्रोजेल विकसित किया है।