Daily Current Affairs May 2020

ब्रिटेन में वीजा और आव्रजन पर नयी व्यवस्था वाला विधेयक हाउस ऑफ कॉमन्स में पेश किया गया । इसमें किए गए प्रावधानों के तहत देश के आधार पर नहीं बल्कि कौशल के आधार पर काम के इच्छुक लोगों को वीजा प्रदान किए जाएंगे।
वाल्ट डिज़्नी कंपनी के टॉप स्ट्रीमिंग एग्जीक्यूटिव, केविन मेयर को 1 जून से टीकटोक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपने सहयोग उपकरण सरफेस हब 2एस की उपलब्धता की घोषणा की।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की मदद के लिए दो साल में 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगी।
केरल सरकार ने कोविड-19 राहत के हिस्से के रूप में गैर-प्राथमिकता से अधिक गरीबी रेखा (एपीएल) श्रेणी के परिवारों को किराना किट का मुफ्त वितरण शुरू किया है।
कोरोनोवायरस महामारी के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम शुरू किया।
बीएसई और एनएसई ने अपने-अपने एसएमई मंचों पर सूचीबद्धता शुल्क 25 प्रतिशत कम करने के निर्णय किये। कोरोना वायरस महामारी के कारण लघु एवं मझोले उद्यमों के समक्ष आ रही चुनौतियों के बीच यह कदम उठाया गया है।
एक दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों की जीवन रेखा स्टेनली जलाशय को 12 जून को खोला जाएगा, यह कुरुवई (अल्प समय) धान की फसल के लिए वार्षिक परंपरागत तारीख है ।
महाराष्ट्र के पुणे में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए नैनो पदार्थ आधारित, पर्यावरण के अनुकूल और गैर विषैला हैंडवाश विकसित किया है, साथ ही पानी आधारित एक संक्रमण रोधी तरल (डिसइन्फेक्टेंट) बनाया है जिससे खाद्य पदार्थों और खिलौनों को धोया जा सकता है।
टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने कहा कि वह संयुक्त उपक्रम नरिशको बेवरेजेज में पेप्सिको की हिस्सेदारी खरीदेगी।