Daily Current Affairs May 2020

भारत और बांग्लादेश ने पांच और आमद बंदरगाह (पोर्ट ऑफ कॉल) जोड़े। इससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे नए गंतव्यों और उनके समुद्र तटीय क्षेत्र के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) की अवधि मार्च, 2023 तक तीन साल के लिये और बढ़ा दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली नाऊफ्लोट्स ने टेली-मेडिसिन के क्षेत्र में दस्तक देने की घोषणा की। कंपनी का फिलहाल अगले 3-4 महीने में एक लाख डाक्टरों को जोड़ने का लक्ष्य है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि सरकार तीन महीने तक छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा ऋण का ब्याज देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के कार्यान्वयन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के अंतर्गत तीन लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने की मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार ने ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर के 100 प्रतिशत सौरकरण के लिए योजना शुरू की है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत जारी 2020 के जम्मू-कश्मीर द्वितीय राज्य कानून अनुकूलन आदेश को अपनाने की स्वीकृति पिछली तारीख से प्रदान कर दी है।
प्रमुख कृषि जिंस एक्सचेंज, एनसीडीईएक्स 26 मई को देश में पहली कृषि वायदा सूचकांक आधारित अनुबंधों का कारोबार शुरू करेगी।
मंत्रिमंडल ने करीब आठ करोड़ प्रवासियों को केन्द्रीय पूल से अनाज के आवंटन के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज को मंजूरी दे दी।