Daily Current Affairs May 2020

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिकी कंपनी केकेआर को 11,367 करोड़ रूपये में जियो प्लेटफार्म्स की 2.32 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चारधाम संपर्क परियोजना के हिस्से के रूप में चंबा के व्यस्त शहर के नीचे निर्मित 440 मीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन किया।
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मलपास ने घोषणा की कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर, कारमेन रेनहार्ट को विश्व बैंक के नए उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
स्पेन के फुटबाल क्लब एथलेटिक बिलबाओ के अनुभवी स्ट्राइकर एरिट्ज अदुरिज ने तत्काल प्रभाव से खेल से संन्यास ले लिया है।
भारत की शीर्ष तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी और देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने का प्रारंभिक समझौता किया है।
भारती एयरटेल ने गुरुग्राम की स्टार्टअप कंपनी वॉयसजेन में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जो संवाद से जुड़ी कृत्रिम मेधा पर काम करती है।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से शीर्ष पद के संभावित उम्मीदवार पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाइडेन-सैंडर्स एकता कार्य बल में विविध क्षेत्रों के छह प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकियों को नामित करने की घोषणा की है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो दर में 40 आधार अंकों की कटौती कर 4 प्रतिशत करने की घोषणा की, जबकि रिवर्स रेपो दर को घटाकर 3.35 प्रतिशत कर दिया।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आर्थिक गतिविधियां बाधित होने से भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि वित्त वर्ष 2020-21 में नकारात्मक रहेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने भारतीय आयात-निर्यात बैंक(एक्जिम बैंक) को 15000 करोड़ रुपए का कर्ज देने का एलान किया।