Daily Current Affairs May 2020

उत्तर प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मंत्री और भाजपा के पूर्व सांसद डॉ नेपाल सिंह का मुरादाबाद में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
1998 में यूएफा कप खिताब के लिए क्लब का नेतृत्व करने वाले पूर्व इंटर मिलान के कोच लुइगी सिमोनी का 81 साल की उम्र में पीसा में निधन हो गया।
मिजोरम मंत्रिमंडल ने राज्य में खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ने खेलों को उद्योग का दर्जा दिया।
बुनियादी ढांचा सलाहकार एवं इंजीनियरिंग कंपनी राइट्स ने इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आईआरएसडीसी) में 48 करोड़ रुपये में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है।
वोडाफोन समूह ने हाइनकेन के सीईओ जीन-फ्रेंकोइस वान बॉक्समेकर को अपना नया अध्यक्ष नामित किया है।
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता आईओए की कानूनी समिति के कन्वेनर पद पर कायम हैं जबकि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर.के. आनंद समिति के चेयरमैन बरकरार है। समिति का गठन 2020-21 के लिए किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही के बाद स्थिति की समीक्षा कर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए 1,500 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की।
असम की उद्यमी जाह्न्वी फूकन फिक्की के महिला संगठन (एफएलओ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गयी हैं।
1958 में अमेरिकी चैंपियनशिप, ऑस्ट्रेलियाई और विंबलडन सहित चार ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले एशले कूपर का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे।
विख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका श्यामला जी भावे, हिंदुस्तानी शैली के साथ ही कर्नाटक संगीत में भी पारंगत, का निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं।