Daily Current Affairs May 2020

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने सोने के डेरिवेटिव कारोबार में ‘विकल्प’ के अनुबंधों की खरीद फरोख्त शुरू करने की घोषणा की।
तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर कोरोना वायरस के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद आउटडोर ट्रेनिंग शु्रू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
फोर्ब्स के अनुसार, जापान की नाओमी ओसाका ने सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ते हुए पिछले साल की तुलना में पुरस्कार राशि और समर्थन में $ 37.4 मिलियन की कमाई करते हुए दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली महिला एथलीट बन गई हैं।
कोविड-19 के प्रकोप से उत्पन्न अस्थायी तरलता बेमेल को पूरा करने के लिए, केनरा बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित होने वाले अपने सभी उधारकर्ताओं के लिए 'केनरा क्रेडिट सपोर्ट ’ की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हर मजदूर को नौकरी देने के लिए हर पंचायत में श्रम सिद्धि अभियान चलाया।
कोरोना की चुनौतियों के चलते लगभग 5 महीनों के बाद दस्तकारों-शिल्पकारों का "सशक्तिकरण एक्सचेंज", "हुनर हाट" सितम्बर 2020 से "लोकल से ग्लोबल" थीम एवं पहले से ज्यादा दस्तकारों की भागीदारी के साथ पुनः शुरू होने जा रहा है।
भारतीय अर्थशास्त्री अभास के झा को विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर महत्वपूर्ण स्थिति के लिए नियुक्त किया है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मौजूदा अध्यक्ष बी आर शर्मा को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सलमान खान की फिल्म रेडी (2011) में छोटे अमर चौधरी का किरदार निभाने वाले मोहित बघेल का मथुरा में निधन हो गया। वह 26 वर्ष के थे।
तमिलनाडु के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच आर षणमुघम का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।