Daily Current Affairs June 2020

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने डॉ. अनामिका रे मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से, कोविड-19 महामारी के संदर्भ में जन जागरूकता फैलाने के लिए सभी (ए-टू-जेड) महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली लोकप्रिय मल्टीमीडिया गाइड का हिंदी संस्करण जारी किया है।
जापान के मंत्रिमंडल ने 32,000 अरब येन (296 अरब डॉलर) के अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, यह बजट कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 1,100 अरब डॉलर का कोष बनाने में मदद करेगा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला की अगुवाई में 11 सदस्यीय ओलंपिक समिति का गठन किया जो 2020-21 सत्र में अपने सदस्यों के सालाना अनुदान और मान्यता फीस की निगरानी करेगी ।
एमएसएमई क्षेत्र के करीब 4 लाख उद्यमी कोविड-19 के बाद कारोबार को फिर से खड़ा करने को लेकर एक प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए, इसके साथ इन उद्यमियों ने अबतक के इस सबसे बड़े ऑनलाइन व्यापार पाठ्यक्रम का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया, इस पाठ्यक्रम को 98 लाख मिनट से अधिक देखा गया।
तमिलनाडु सरकार ने 17 कंपनियों के साथ 15,100 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश समझौते किए हैं, जिससे राज्य में लगभग 47,150 लोगों को रोजगार मिलेगा।
भारतीय वायु सेना ने कोयंबटूर के समीप सुलूर वायु सेना स्टेशन में चौथी पीढ़ी के एलसीए तेजस विमान से लैस अपनी 18 वीं स्क्वाड्रन ‘‘फ्लाइंग बुलेट्स’’ का संचालन शुरू किया।
जीई पावर इंडिया (जीईपीआईएल) ने कहा कि उसने महेश पलाशीकर को अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने सुलूर वायुसेना स्टेशन पर एक सीट वाला हल्का तेजस विमान उड़ाया।
ब्रिक्स समूह देशों के नव विकास बैंक (न्यू डेवलपमेंट बैंक) ने मार्कोस प्राडो ट्रॉयजो को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया। वह ब्राजील के वित्त मंत्री रह चुके हैं।
आर श्रीलेखा केरल में पहली महिला पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगी। राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए श्रीलेखा को दमकल और बचाव सेवा का डीजीपी नियुक्त किया ।