Daily Current Affairs June 2020

उत्तराखंड के उद्यमशील युवाओं और कोविड-19 के कारण राज्य में लौटे प्रवासी कामगारों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की।
जर्मनी के स्टटगार्ट की वाहन कंपनी डेमलर ने कहा है कि उसकी भारतीय अनुषंगी ने 2,277 करोड़ रुपये के निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ दूसरे सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के जरिये कंपनी अपने यहां के कारखाने में वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन बढ़ाएगी।
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने महाराष्ट्र में 450 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को बेहतर बनाने के लिये 17.7 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी।
चीन की वाहन कंपनी ग्रेट वाल मोटर कंपनी (जीडब्ल्यूएम) ने जेम्स यांग को अपनी भारतीय अनुषंगी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
भारती एयरटेल और नॉडविन गेमिंग ने भारत में ई-स्पोर्ट्स क्षेत्र को विकसित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की।
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत घट सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार-आधारित ई-केवाईसी का उपयोग करके पैन कार्ड के तत्काल आवंटन की सुविधा को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने राजभवन में सेवानिवृत्त नौकरशाह बी आर शर्मा को जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
भारत में वित्त वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड 49.97 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया। यह वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के प्रबंध निदेशक एवं पीटीआई के निदेशक मंडल के एक सदस्य एम पी वीरेंद्र कुमार का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।