Daily Current Affairs June 2020 In Hindi

एक कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआईएसटी) के जोरहाट परिसर में स्थापित की गई है।
रिजर्व बैंक के साथ सीमा से अधिक शेयरधारिता के मामले में लम्बे समय से कानूनी दाव-पेंच में उलझे अरबपति बैंकर उदय कोटक ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ की अपनी 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे। समझा जाता है कि वह इसे कम से कम 6,804 करोड़ रुपये में बेचने वाले हैं।
विश्वबैंक ने पयार्वरण खराब होने, जलवायु परिवर्तन से जुड़े जोखिमों का निदान करने के लिये पाकिस्तान को 18.80 करोड़ डालर का कर्ज देने की प्रतिबद्धता जताई है।
सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कूड़े से बिजली बनाने के लिये पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित की है।
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इनवेस्टर्स सर्विस ने भारत की सावरेन (राष्ट्रीय) रेटिंग को ‘बीएए2’ से घटाकर ‘बीएए3’ कर दिया।
मैक्स इंडिया ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने मैक्स इंडिया की स्वास्थ्य सेवा परिसंपत्तियों को मैक्स हेल्थकेयर के साथ विलय करने और कंपनी के शेष बचे कारोबार को उसके अलग कर एडवेटा के साथ मिलाने की योजना को मंजूरी दे दी।
गेंदबाज जेस केर और विकेटकीपर नताली डोड को पहली बार 2020-21 सत्र के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से केन्द्रीय अनुबंध की पेशकश की गयी है जिसमें महिला टीम की 17 खिलाड़ी शामिल है।
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को हॉकी इंडिया (एचआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है। उनके अलावा वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया है।
आईएएनएस-सी वोटर स्टेट ऑफ द नेशन 2020 सर्वे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 65.69 प्रतिशत भारतीय संतुष्ट हैं। ऐसे समय में जब महामारी ने कई विश्व नेताओं की अनुमोदन रेटिंग को गिरा दिया है, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 58.36 प्रतिशत भारतीय मोदी के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं।
आम लोगों के अभिनव कीटाणुशोधन और स्वच्छता समाधानों को एनआईएफ के चैलेंज कोविड-19 कॉम्पिटिशन (सी3) में चुना गया।