Daily Current Affairs June 2020

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने बीमा कंपनियों से कहा है कि यदि ऋण लेने वाला लीगल इंटिटी आईडेटिफायर इंडिया लिमिटेड से एलईआई कोड नहीं प्राप्त करता है तो उसे ऋण नवीनीकरण या संवर्धन जारी न किया जाए।
बिज़नेस-टू-बिजनेस मार्केटिंग के दिग्गज टिम मैकडोनो ने इंटेल के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक के रूप में कंज्यूमर और बिजनेस पीसी के लिए मार्केटिंग ज्वाइन किया है।
भारतीय उद्योग परिसंघ--सीआईआई ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न अनुकूल उपाय अपनाने के लिए त्रिच्ची रेलवे जंक्शन को प्रतिष्ठित गोल्ड रेटिंग प्रदान की है।
सरकार ने मां बनने की उम्र, मृत्यु दर कम करने और पोषण के स्तर में सुधार से संबंधित मुद्द्दों पर विचार के लिए एक कार्य दल का गठन किया है। इसकी प्रमुख जया जेटली होंगी।
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के निदेशक मंडल ने ए एम नाईक को और तीन साल के लिए कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है।
प्रौद्योगिकी कंपनी रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्ताक्षर के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और किसानों कीमदद के लिये दो अध्यादेश लागू हो गए हैं। ये अध्यादेश हैं- कृषि उत्पाद व्यापारऔर वाणिज्य- प्रोत्साहन और सुविधा अध्यादेश-2020 तथा मूल्य आश्वासन और कृषि क्षेत्र सेवा अध्यादेश-2020 ।
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद्- सीएसआईआर विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के साथ सहयोग करेगा।
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोदी सरकार 2.0 के अंतर्गत डोनर मंत्रालय की एक वर्ष की उपलब्धियों पर पुस्तिका और इसका ई-संस्करण लॉन्च किया।
आईआईटी- हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 परीक्षण किट विकसित करने का दावा किया है जो 20 मिनट के भीतर परिणाम दे सकता है।