Daily Current Affairs June 2020

रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक गंभीर ने निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मर्सर के ‘‘वर्ष 2020- रहन सहन की लागत (कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे) सर्वेक्षण’’ के अनुसार, वैश्विक स्तर पर प्रवासियों के लिए मुंबई विश्व में 60 वां सबसे महंगा शहर है, जबकि एशिया में यह 19 वें स्थान पर है।
इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (सीएसआईआर-आईएचबीटी) और हिमाचल प्रदेश के कृषि विभाग ने देश में हींग और केसर की पैदावार बढ़ाने के लिए रणनीतिक और कार्यान्वयन साझेदारी की है।
भारती एयरटेल ने कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने बांग्लादेश की दूरसंचार कंपनी रोबी एक्सिआटा में एनटीटी डाकोमो से 6.3 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।
भारतीय बधिर क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में 19 से 29 अक्टूबर तक होने वाले डीआईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप - 2021 में भाग लेगी।
ऑनलाइन होटल बुकिंग सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी ओयो ने डब्ल्यू. स्टीव अलब्रेश्ट को अपने निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।
टायर निर्माता गुडइयर ने एक जून से संदीप महाजन को भारत परिचालन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है।
ई-शिक्षा को और ज्यादा रचनात्मक बनाने के लिए, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल 'निशंक' की उपस्थिति में नई दिल्ली में एनसीईआरटी और रोटरी इंडिया ने एनसीईआरटी के सभी टीवी चैनलों पर कक्षा 1-12 के लिए प्रसारित होने वाली ई-शिक्षण सामग्री के लिए समझौता ज्ञापन पर डिजिटल हस्ताक्षर किए।
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता तिथि को और बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2020 तक करने की घोषणा की।