Daily Current Affairs June 2020

वित्त मंत्रालय ने कोविड -19 संकट के दौरान अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए 14 राज्यों को 6,195 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान जारी किया।
एस एंड पी ने स्थिर परिदृश्य के साथ भारत की साख को ‘बीबीबी-’ के स्तर पर बरकरार रखा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस समय आर्थिक वृद्धि को लेकर जोखिम जरूर बढ़ रहा है, पर अर्थव्यवस्था और राजकोष के मोर्चे पर स्थिति स्थिर होगी और 2021 के बाद इसमें सुधार होगा।
विश्व प्रत्यायन दिवस (डब्यूएडी) प्रत्येक वर्ष 9 जून को व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में प्रत्यायन की भूमिका को रेखांकित करने एवं बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
कोरोना वायरस महामारी का अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम पर असर जारी है और अब विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) इस साल उपयुक्त तारीखें नहीं मिलने के बाद स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप रद्द कर दी।
चालू वित्त वर्ष में गहरे संकुचन के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के अगले वित्त वर्ष में 9.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि करने का अनुमान है। रेटिंए एजेंसी फिच रेटिंग्स ने जारी एक रपट में यह बात कही।
पैनेसिया बायोटेक ने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए अमेरिका की रेफाना इंक के साथ आयरलैंड में एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है।
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकारप्रोफेसर के विजयराघवन और डीएसटी के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने 12 जून, 2020 को ’विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति (एसटीआईपी) 2020 के सन्दर्भ में आम लोगों और विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त करने के लिए ‘एसटीआईपी 2020 टाउन हॉल मीट - ट्रैक I’ लॉन्च किया।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के उप प्रबंध निदेशक के तौर पर वी. सत्य वेंकट राव ने कार्यभार संभाल लिया।
लाइटवेट मुक्केबाजी के पूर्व विश्व चैंपियन ओलेक्सांद्र गोजदिक ने संन्यास ले लिया है।
बुरुंडी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।