Daily Current Affairs June 2020

दार्जिलिंग और कलिमपोंग पहाड़ी, सिलिगुड़ी तराई और दुआर्स क्षेत्र को ‘‘कंसोर्टियम ऑफ सेंट्रल यूनिवर्सिटी इन हिमालयन स्टडीज’’ में शामिल कर लिया गया है।
टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिये अमेरिका की टेलस पावर ग्रीन के साथ गठजोड़ किया है।
राष्ट्रमंडल एथलेटिक्स महासंघ (सीजीएफ) कार्यकारी बोर्ड ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में मामूली बदलाव को मंजूरी दे दी जिससे इनका आयोजन अब 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जायेगा।
एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने भारत में अपने प्रमुख प्रदीप परेश्वरन को एशिया प्रशांत का क्षेत्रीय महाप्रबंधक नियुक्त किया है।
पूर्ववर्ती योजना आयोग के सदस्य रहे डॉ. ए वैद्यनाथन का कोयंबटूर में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
टीवी अभिनेता जागेश मुकाती, जिन्हें 'अमिता का अमित' और 'श्री गणेश' जैसे धारावाहिकों के लिए जाना जाता है, निधन हो गया।
केरल में कोचिन स्थित एक स्टार्टअप वीएसटी मोबलिटी सॉल्यूशनंस ने स्वचालित मास्क डिस्पोजल मशीन लॉन्च किया है। यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के तहत किया गया एक प्रयास है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा जारी की गई राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क सूची 2020 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के रहने वाले, भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी साकिब यूसुफ श्रीनगर रेलवे के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक का कार्यभार संभालने वाले पहले स्थानीय शख्स बन गए हैं।
आईडीबीआई बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड ने अंशुमन शर्मा को सरकार नामित निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है, उनकी नियुक्ति 11 जून 2020 से प्रभावी होगी।