Daily Current Affairs June 2020 In Hindi

डेमी वेरा मार्ग्रेट लिन, फोर्सेस स्वीटहार्ट, जिनके गीतों ने द्वितीय विश्व युद्ध में मनोबल बढ़ाने में मदद की, उनका 103 साल की उम्र में निधन हो गया।
मलयालम फिल्म के प्रख्यात निर्देशक एवं पटकथा लेखक के आर सच्चिदानंदन का त्रिशूर में निधन हो गया। वह 48 साल के थे।
कंक्रीट के पाइप बनाने वाली कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप को उत्तर प्रदेश सरकार से 234.91 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
नासा ने कोविड-19 प्रभावों के वैश्विक दृष्टिकोण का अनावरण करने के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के साथ भागीदारी की है।
वैश्विक टेक निवेशकों और 'राइट्स इश्यू' द्वारा किए गए निवेश ने रिलायंस इंडस्ट्री को शुद्ध ऋण-मुक्त कंपनी बना दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने एडीआरएम सॉफ्टवेयर का अधिग्रहण किया है, जो बड़े पैमाने पर उद्योग डेटा मॉडल का एक प्रमुख प्रदाता है, जिसका उपयोग दुनिया भर में बड़ी कंपनियों द्वारा सूचना ब्लूप्रिंट के रूप में किया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के अस्थायी सदस्य के तौर पर चुना गया भारत अगस्त 2021 में 15 देशों वाली शक्तिशाली परिषद के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएगा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगली तथा भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान और बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
खेल मंत्रालय देश भर में खिलाड़ियों की मदद के लिये जिला स्तर पर 1000 खेलो इंडिया केंद्र (केआईसी) स्थापित करेगा। इन केंद्रों का संचालन या तो पूर्व चैंपियन या फिर कोई कोच करेगा।
यूरोपीय खेलों के आयोजकों ने 2022 म्यूनिख खेलों के कार्यक्रम में गुरुवार को चार और खेलों को शामिल किया। इस चैम्पियनशिप में अब नौ खेल शामिल हो गये है जिसमें अब बीच वॉलीबॉल, कैनोइ स्प्रिंट, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग और टेबल टेनिस को जगह दी गयी है।