Daily Current Affairs | 27-06-2020

विश्व बैंक ने बांग्लादेश में तीन परियोजनाओं के लिए गुणवत्ता वाली नौकरियां बनाने और कोरोना महामारी के मद्देनजर आर्थिक सुधार में तेजी लाने के लिए 1.05 बिलियन डॉलर की मंजूरी दी है।
टेक महिंद्रा लिमिटेड को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट’ ने 2020 में काम करने के लिए भारत की 50 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) का चेयरमैन बनाया गया है।
पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फार्मा समाधान कारोबार ने जीएंडडब्ल्यू लैबोरेटरीज की अमेरिका स्थित दवा विनिर्माण इकाई का अधिग्रहण करने के लिए उसके साथ एक समझौता किया है। इस सौदे की कीमत 1.75 करोड़ डॉलर (130 करोड़ रुपये से अधिक) है।
एमजंक्शन ने आयुध कारखाना बोर्ड (ओएफबी) के लिए एक ई-खरीद मंच शुरू किया है। बी2बी ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि यह सात साल तक परिचालन में रहेगा।
नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुरेश नारायणन के कार्यकाल को पांच साल बढ़ाने के लिये शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
‘चेरियट्स ऑफ फायर’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता इयान होम का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण लोगों को आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एक साथ छह राज्यों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की। यह अभियान स्थानीय स्तर पर अवसंरचना निर्माण के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मददगार होगा।
चीफ मास्टर सार्जेंट जोएन एस. बास को वायु सेना का 19वां चीफ मास्टर सार्जेंट चुना गया है और इसी के साथ वह किसी अमेरिकी सैन्य सेवा में शीर्ष ‘एन्लिस्टिड लीडर’ चुनी जाने वाली पहली महिला बन गई हैं।
अमेरिकी सीनेट ने विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के गैर-चिकित्सा क्षेत्र में मौलिक अनुसंधान को समर्थन देने वाली अमेरिका की शीर्ष संस्था ‘राष्ट्रीय विज्ञान न्यास’ के निदेशक के तौर पर जाने-माने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन के नाम की पुष्टि की है।