Daily Current Affairs | 29-06-2020

अमेरिकी वित्त विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के पास अप्रैल के अंत में 157.4 अरब अमेरिकी डॉलर की अमेरिकी सरकारी प्रतिभूतियों थीं, जिसके साथ वह इन प्रतिभूतियों का 12वां सबसे बड़ा धारक बन गया।
हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के जिंदल इंस्टीट्यूट ऑफ बिहेवियोरल साइंसेज ने वैश्विक अकादमिक प्रकाशक स्प्रिंगर नेचर ग्रुप सिंगापुर के साथ पुस्तकों के सह-प्रकाशन, मोनोग्राफ और पुस्तकों के संपादन के सहयोग के लिए एक समझौते की घोषणा की।
भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी शिया विद्वान और लेखक तालिब जौहरी का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज भारतीय स्पिनर राजिंदर गोयल का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
विश्व की पूर्व नंबर एक महिला गोल्फर और दो बार की मेजर चैंपियन सो इयोन रियु ने कोरिया महिला गोल्फ ओपन का खिताब जीता, कोविड-19 महामारी के कारण उनका चार महीने में पहला टूर्नामेंट है।
जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत के सबसे बड़े पहले वर्चुअल हेल्थकेयर एंड हाइजीन एक्सपो 2020 का उद्घाटन किया। एक्सपो का आयोजन फिक्की द्वारा किया गया है।
अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाउन एंड कंट्री ने अपने गृष्म अंक में कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों की जिंदगियां बचाने में जुटीं नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन को 2020 के शीर्ष परोपकारी की सूची में शामिल किया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी अनुषंगी जीवन बीमा इकाई ‘आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी’ में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 840 करोड़ रुपये में बेच दी, इससे उसे अपने बहीखाते दुरुस्त करने में मदद मिलेगी।
जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन ने सिंगापुर और थाइलैंड में अपने सात जेनरिक उत्पादों के वितरण के लिये डीकेएसएच के साथ समझौता किया है।
फिच रेटिंग ने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित नौ भारतीय बैंकों के परिदृश्य को संशोधित कर स्थिर से नकारात्मक कर दिया, कोरोना वायरस महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को देखते हुये भारत की सॉवरेन रेटिंग में किये गये बदलाव को देखते हुये यह कदम उठाया गया है।