Daily Current Affairs May 2020

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने संशोधित प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (संशोधित -2020) पेश की।
इजराइली दूतावास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे।
अभिनेता सलमान खान ने अपना ग्रूमिंग और निजी देखभाल ब्रांड एफआरएसएच (फ्रेश ग्रूमिंग) शुरू किया है।
‘वैराएटी’ मैग्जीन की खबर के अनुसार वेनेतो की गवर्नर लुका ज़ाइया ने कहा कि फिल्म उत्सव निर्धारित तरीख 2 से 12 सितम्बर के बीच ही आयोजित किया जाएगा।
कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मौजूदा कपास सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में कपास निर्यात के अपने अनुमान को 42 लाख गांठ से बढ़ाकर 47 लाख गांठ कर दिया है क्योंकि घरेलू मुद्रा में कमजोरी से निर्यात मांग को बढ़ावा मिल सकता है।
फूडटेक यूनिकॉर्न जोमैटो ने अपने फूड डिलिवरी सीईओ मोहित गुप्ता को को-फाउंडर के पद पर पदोन्नत किया है।
भारत ने युगांडा पीपल्स डिफेंस फोर्सेज (UPDF) को "INDIA" नाम का वार गेम सेंटर सौंप दिया है।
केंद्र सरकार ने कोयला आधारित बिजली घरों में ईंधन के साथ मिलने के लिये कोयले का आयात चालू वित्त वर्ष से समाप्त करने का फैसला किया है, इसके लिये सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया से कोयले की घरेलू आपूर्ति को लेकर बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ समझौता करने को कहा गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता को अपनी कार्यकारी समिति और आम सभा बैठकों के लिये अधिकारिक ‘मिनट्स रिकार्डर’ के तौर पर नामांकित किया।
संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत अंतरराष्ट्रीय दिवस के दिन 29 मई को आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में मेजर सुमन गावनी और ब्राजील की नौसेना अधिकारी कमांडर कर्ला मोंटेइरो डे’ कास्त्रो अराउजो को संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट अवार्ड (2018) से सम्मानित किया गया।