Quantitative Aptitude Quiz For SBI Clerk

Q.1 - एक पात्र में दूध और पानी का मिश्रण 7 : 5 के अनुपात में भरा हुआ है। जब इस मिश्रण में 9 लीटर मिश्रण निकालकर पानी से बदल दिया जाये तो दूध और पानी का अनुपात 7 : 9 हो जाता है। पात्र में पानी की प्रारंभिक मात्रा लीटर में ज्ञात कीजिए?
(1) 7.5
(2) 10
(3) 12.5
(4) 15
(5) 17.5
Q.2 - दो एक समान बेलन है। यदि एक बेलन की आधार त्रिज्या और दूसरे बेलन की ऊँचाई को 12 मी. से बढ़ा दिया जाये तो दोनों बेलन का आयतन मी.3 से बढ़ जाता है। यदि बेलन की वास्तविक ऊँचाई 4 मी. है तो बेलन का नया आयतन ज्ञात कीजिए (मी.3 में)
(1) 2300maths-bank-quiz-06-08-19
(2) 2302maths-bank-quiz-06-08-19
(3) 2304maths-bank-quiz-06-08-19
(4) 2320maths-bank-quiz-06-08-19
(5) 2340maths-bank-quiz-06-08-19
Q.3 - यदि शब्द 'ALLAHABAD' के अक्षरों को व्यवस्थित किया जाये तो क्या प्रायिकता है कि चारों A क्रमागत आये?
(1) 1/3
(2) 1/7
(3) 1/14
(4) 1/21
(5) 1 /28
Q.4 - तीन नल A,B, और C किसी टंकी को क्रमश : 10मिनट,20मिनट और 30मिनट में भरते है .नल A से प्रारंभ करते हुए पहले 5 मिनट के लिए तीनो नल एकांतर क्रम में खोले जाते है .फिर नल A बंद करके अगले 5 मिनट के लिए नल B और नल C एक साथ खोल दिए जाते हैं .टंकी का बचा हुआ भाग नल A कितनी देर में भर सकता है?
(1) 4.5 min
(2) 4 min
(3) 2 min
(4) 3.5 min
(5) 2.5 min
Q.5 - एक बर्तन के मिश्रण में तीन द्रवों A, B, C का क्रमश : अनुपात 5 : 6 : 9 हैं | इस मिश्रण से 20 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता हैं तथा इसमें 10 लीटर द्रव्य A और 2 लीटर द्रव्य B मिला दिया जाता हैं | यदि द्रव्य A की नयी मात्रा से द्रव्य B की नयी मात्र 11 लीटर अधिक हैं तो बर्तन में मिश्रण की प्रारंभिक मात्र ज्ञात कीजिये ?(लीटर में )
(1) 200
(2) 300
(3) 400
(4) 500
(5) None of these
Q.6 - पिता की आयु पुत्र की आयु की पाँच गुनी है। 8 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु की तीन गुना होगी। पिता की वर्तमान आयु क्या है?
(1) 35
(2) 40
(3) 45
(4) 50
(5) None of these
Q.7 - 5 सदस्य के परिवार की औसत आयु 24 वर्ष हैं | परिवार के सबसे छोटे सदस्य की वर्तमान आयु 8 वर्ष हैं | परिवार के सबसे छोटे सदस्य के जनम के समय परिवार की औसत आयु ज्ञात कीजिये?
(1) 19
(2) 17
(3) 20
(4) 18
(5) None of these
Q.8 - एक वृत्ताकार प्लॉट जिसकी त्रिज्या 14 मी . है , के चारो ओर एक 7 मीटर चौड़ा बगीचा बनाने में कुल लागत 6888 रू . आती है तो एक वर्गाकार बगीचा जिसकी भुजा 17 मीटर है, को बनाने में लगभग क्या लागत आयेगी?
(1) 2500
(2) 2600
(3) 2700
(4) 2800
(5) 2900
Q.9 - एक दुकानदार तीन प्रकार की चीनी मिलाता है जिनका मूल्य 30 रू . प्रति किग्रा. रू. 38 प्रति किग्रा . और रू. 50 प्रति किग्रा . है। वह इस मिश्रण को 50 रू . प्रति किग्रा . में बेचता है और 25% का लाभ प्राप्त करता है। मिश्रण में दूसरे प्रकार की कितने किग्रा . की मात्रा होगी यदि मिश्रण में 4 किग्रा . तीसरे प्रकार की मात्रा है ?
(1) 5
(2) 8
(3) 10
(4) 12
(5) 15
Q.10 - एक बास्केट में आठ सफेद और दस काली गेंदें हैं। दो गेंद बिना किसी प्रतिस्थापन के निकाली जाती है। क्या संभावना है ली एक गेंद सफेद और एक गेंद काली हो ?
(1) 100/153
(2) 88/153
(3) 150/153
(4) 80/153
(5) 53/153
Answers :-
Q1. (4)
Q2. (3)
Q3. (4)
Q4. (5)
Q5. (3)
Q6. (2)
F = 5S_________(I)
(F+8) = 3(S+8)
F+8 = 3S+24
F – 3S = 16 _________(II)
From equation (I) and (II),
S = 8 years
F = 40 years
Q7. (3)
24×5-8×5=80
80/4=20
Q8. (2)
Q9. (3)
I III II III
30 50 38 50
40 40
10 10 10 2
1 : 1 5 : 1
I : II : III = 1 : 5 : (1+1)
2--- 4kg
5--- 10 kg
Q10. (4)
Two balls can be drawn from 18 balls in 18C2 Ways, i.e. 153 ways. One white from 8 white balls can be drawn in 8C1 = 8 ways and one black ball from 10 black can be drawn in 10C1 = 10 ways.
∴ n(S) = 153, n(E) = 8 x 10 = 80
∴ P(E) = 80/153