Daily Current Affairs July 2020

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कोच्चि स्थित प्रयोगशाला नेवल फिजिकल एंड ओशियेनोग्राफिक लैब (एनपीओएल) ने सामान को वायरस से संक्रमण मुक्त करने के लिये एक यंत्र विकसित किया है।
बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी केन्द्र शासित प्रदेश में निवास का अधिकार पाने वाले पहले नौकरशाह बन गए हैं।
फिनलैंड के खिलाफ भारत का डेविस कप मुकाबला 2021 तक स्थगित हो गया चूंकि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने मैड्रिड में होने वाले डेविस कप फाइनल्स समेत सारे मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये टाल दिये।
निजी क्षेत्र के यस बैंक ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लोगों के बीच शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने तथा बैंक शाखाओं में जाने की जरूरतों को कम करने के लिये डिजिटल सेवाओं वाले बचत खाते की शुरुआत की है।
भारतीय नौसेना की एंटी-सबमरीन युद्ध क्षमता को युद्धपोतों के सभी मोर्चों से गोलाबारी करने में सक्षम उन्नत टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम मारीच को बेड़े में एक अनुबंध के साथ शामिल किए जाने के साथ ही बड़ी मजबूती मिली।
बैंकों के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने की वचनबद्धता पर अमल करते हुए राष्ट्रपति ने बैंकिंग नियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2020 जारी कर दिया है।
कोरोनोवायरस संकट काल में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से बेरोजगार होकर अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 'मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग' का गठन किया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को रायतू भरोसा केंद्र (आरबीके) की ओर से मिलने वाली सेवाओं पर नजर रखने के लिए एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की ताकि किसानों को यहां से समय-समय पर जानकारी मिल सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में नस्लवाद को लेकर ताजा बहस के बीच प्रतिमाओं और स्मारकों को संरक्षित रखने के मकसद से एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।
केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसाईआर-सीएसआईओ) ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षित चश्मा बनाने की एक तकनीक विकसित की है।