Daily Current Affairs July 2020

मुम्बई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के भारतीय मूल के वकील अब्दुल्ला खान डोगर का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।
श्रेक 2 के निर्देशक कैली एसबरी का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
विश्व बैंक ने कहा कि उसके कार्यकारी निदेशक मंडल ने छह भारतीय राज्यों में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और संचालन में सुधार के लिये 50 करोड़ डॉलर (लगभग 3,700 करोड़ रुपये) के ऋण स्वीकृत किये हैं।
भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग को निर्यात बढ़ाने तथा पांच साल में वैश्विक व्यापार में कम से कम 5 प्रतिशत हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए, भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) ने यह राय जताई है।
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के एक वैश्विक मंच ने अपने ताजा अध्ययन में कहा है कि भारत, स्विट्जरलैंड से अपने निवासियों के बैंक खातों और उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं के लाभकारी स्वामित्व के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने वाले शीर्ष तीन देशों में शामिल है।
सरकार ने जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में 2020-21 के दौरान सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा राजमार्गों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 1,691 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के नयनाभिराम पर्वतीय इलाके मुनस्यारी में राज्य के वन विभाग के अनुसंधान प्रकोष्ठ ने देश का पहला ‘कवक उद्यान’ विकसित किया है।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
स्वप्न बनर्जी और इश्तियाक अली को हॉकी बंगाल की सालाना आम बैठक में फिर से क्रमश: अध्यक्ष और महासचिव चुना गया।
जस्टिन जॉनसन ने लंबे समय से चला आ रहा खिताबों का सूखा खत्म करते हुए इस साल ट्रेवलर्स गोल्फ चैम्पियनशिप अपने नाम की।