Daily Current Affairs July 2020

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के एक समूह ने एक राजनीतिक कार्य समिति का गठन किया है जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए सक्रियता से प्रचार करेगी।
डब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट के अनुसार, जी-20 देशों ने अक्टूबर 2019 के मध्य से मई 2020 के मध्य तक आयात पाबंदी और कड़ी सीमा शुल्क प्रक्रिया समेत 59 व्यापार प्रतिबंधात्मक कदम उठाये हैं।
चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) वाशिंगटन स्थित फुटवियर वितरक एवं अमेरिकी खुदरा विक्रेता तथा अमेरिकी फैशन उद्योग संघ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगा, इस पहल का उद्देश्य घरेलू निर्यातकों के लिए उस बाजार में उभरते अवसरों का उपयोग करना है।
उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, सरकारी स्वामित्व वाली राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) ने पांच मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएओं का अनावरण किया जो किसानों को उनके दरवाजे पर मुफ्त सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गईं।
अश्विनी कुमार सिंह ने बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमा के नए महानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला।
भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।
भारत के युवा अंपायर नितिन मेनन को इंग्लैंड के नाइजेल लोंग की जगह 2020-21 सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया।
के के वेणुगोपाल को दोबारा एक वर्ष के लिए भारत का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ‘प्लाज्मा थैरेपी- सह-परीक्षण’ परियोजना की शुरूआत की।
जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने राज्य में कोविड- 19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये दिये हैं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपनी डिजिटल चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर भारतीय मूल की अमेरिकी मेधा राज को नामित किया है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरी तरह डिजिटल रूप में ही चलाया जा रहा है।