Daily Current Affairs July 2020

भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक ने तमिलनाडु के कम आय वाले समूहों की मदद के लिए कल कानूनी समझौतों पर हस्ताक्षर किए, ताकि उन्हें किफायती आवास प्राप्त हो सके।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एक वर्चुअल समारोह में प्रोग्रामिंग एवं डेटा साइंस में विश्व का पहला ऑनलाइन बी.एससी. डिग्री पाठ्यक्रम लॉन्च किया।
दिल्ली के ओखला स्थित ऊर्जा संयंत्र के लिए इंडियन ऑयल, एनटीपीसी लिमिटेड और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के बीच अपशिष्ट को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
केंद्र सरकार ने अगले छह महीने के लिए यानि दिसंबर तक पूरे नगालैंड को "अशांत क्षेत्र" घोषित किया।
भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में शिशु मृत्यु दर सबसे ज्यादा है - इस प्रदेश में हर 1000 शिशुओं में से 48 की मौत हो जाती है, जबकि केरल में यह दर प्रति हजार शिशुओं पर सात है।
पॉपस्टार बेयॉन्से को 'बेट अवार्ड्स' के 20वें संस्करण में मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर के अंत तक विस्तार करने की घोषणा की
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गौतम बुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश स्थित एक हेलीपैड से स्प्रे उपकरण से युक्त एक बेल हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाई।
मई 2020 में आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की वृद्धि दर में 23.4% (अनंतिम) की गिरावट दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने यानी अप्रैल 2020 में इसमें 37 प्रतिशत (अनंतिम) की गिरावट आंकी गई थी।
एआई सक्षम माईजीओवी (MyGov) कोरोना हेल्पडेस्क ने एक प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप शिखर सम्मेलन और एआई एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी महोत्सव, कॉगएक्स 2020 में (1) "बैस्ट इनोवेशन फॉर कोविड-19 सोसाइटी" और (2) "पीपुल्स च्वाइस कोविड-19 ओवरऑल विनर" श्रेणियों के अंतर्गत दो पुरस्कार प्राप्त किए हैं।