Daily Current Affairs July 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अप्रैल-नवंबर, 2020 के दौरान खाद्यान्नों (चावल और गेहूं) और दालों के वितरण के लिए अनुमानित लागत लगभग 1,48,938 करोड़ रुपये है।
राष्ट्रिय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की कटिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने नौ व्यक्तियों को गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया।
देश में वैज्ञानिक शोध की गति को तेज करने और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले मानव संसाधन को तैयार करने के उद्देश्य से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सांविधिक निकाय विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) द्वारा ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना की शुरुआत की गई है।
गांधीनगर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक्स-रे के जरिये कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण विकसित किया है।
विश्व बैंक कोविड- 19 से प्रभावित छोटे व्यवसायों के लिए नकदी की पहुंच बढ़ाने के वास्ते 15 करोड़ एमएसएमई को 75 करोड़ डॉलर का बजट समर्थन देगा।
सिंगापुर क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष इमरान ख्वाजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंतरिम अध्यक्ष होंगे।
सरकार के स्वामित्व वाली भारत की प्रमुख एनबीएफसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी), ने परमिंदर चोपड़ा को कंपनी की निदेशक (वित्त) नियुक्त करने की घोषणा की। वह एन.बी. गुप्ता का स्थान लेंगी, जो 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त हो गए।
वरिष्ठ राजनयिक इंद्रमणि पांडे को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए भारत का अगले स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन का कार्यकाल छह महीने के लिए इस साल मध्य दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
ई एस रंगनाथन ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. के निदेशक (विपणन) का पदभार संभाल लिया।
सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये की एक योजना की शुरुआत की, इसके तहत एक विशेष उद्देशीय निकाय (एसपीवी) के जरिये गैर- बैंकिंग रिणदाताओं को अल्पकालिक नकदी उपलब्ध कराई जायेगी। एसपीवी, भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी एसबीआई कैप ने स्थापित की है।