Daily Current Affairs July 2020

नई दिल्ली में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय में अनूठे शहरी वन का उद्घाटन किया गया।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ड्रग डिस्कवरी हैकथॉन का शुभारंभ किया।
दूरसंचार कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष संगठन ‘सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया’ (सीओएआई) ने भारती एयरटेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अजय पुरी को चेयरमैन तथा के पी. के मित्तल को वर्ष 2020- 21 के लिये वाइस-चेयरमैन नियुक्त किये जाने की घोषणा की है।
वयोवृद्ध पत्रकार बिष्णु प्रसाद का निधन हो गया, जिन्होंने पत्रकार के तौर पर अपने करियर के दौरान बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और 70 के दशक में नक्सलवादी आंदोलन की व्यापक रिपोर्टिंग की थी। वह 85 वर्ष थे
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन और वरिष्ठ नौकरशाह सुखबीर सिंह संधु को जनवरी 2021 तक छह महीने के लिये सेवा विस्तार दिया गया है।
लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने इंडोर 4,000 किलोमीटर पैडल चलाकर ‘वर्चुअल’ मंच पर आयोजित हुई ‘रेस एक्रोस अमेरिका (आरएएएम) अपने नाम की।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने घोषणा की कि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स को उसके प्रस्तावित संग्रहालय में विशिष्ठ स्थान दिया जायेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वसंत कुंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज (आईएलबीएस) में कोरोनोवायरस रोग (कोविड-19) रोगियों के लिए भारत के पहले आक्षेपिक प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जुलाई, 2020 को अषाढ़ पूर्णिमा पर धम्म चक्र दिवस समारोहों का उद्घाटन किया।
रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 38,900 करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न प्लेटफार्मों और उपकरणों से सम्बंधित सैन्य सामग्री के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी (एसएएसओ) सम्मेलन का उद्घाटन 02 जुलाई, 2020 को वायु सेना प्रमुखएयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने किया।