Daily Current Affairs July 2020

वेस्टइंडीज के लेजेंडरी बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन हो गया।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश प्रतीक प्रकाश बनर्जी का निधन हो गया।
मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं।
लॉकडाउन के बीच 'सुफियुम सुजातायम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गई है। इसमें अभिनेता जयसूर्या और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
22 भारतीय परियोजनाओं में से तीन भारतीय वृत्तचित्रों को हॉन्गकॉन्ग - एशिया फिल्म फाइनेंसिंग फ़ोरम (एचएएफ) द्वारा इसके 4वें वर्क-इन-प्रोग्रेस (डब्लूआईपी) प्रोग्राम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मंगलयान (मार्स ऑर्बिटर मिशन) में लगे ‘‘मार्स कलर कैमरा’’ (एमसीसी) ने मंगल के सबसे बड़े चंद्रमा ‘फोबोस’ की तस्वीर ली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ किया, यह चैलेंज ऐसे सर्वश्रेष्ठ भारतीय ऐप्स की पहचान करने के लिए है जो पहले से ही नागरिकों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हैं और जिनमें अपनी श्रेणी विशेष में विश्व स्तर के ऐप्स बनने की क्षमता है।
कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने जानकारी दी कि उसके प्रबंध निदेशक (सीमेंट) सन्नी गौड़ ने इस्तीफा दे दिया है।
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने सरकार के फेरबदल के तहत देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर ज्यां कैस्टेक्स के नाम की घोषणा की।
दो बार के ओलंपिक चैंपियन और चीनी बैडमिंटन के दिग्गज लिन डैन ने संन्यास का ऐलान किया है।