Daily Current Affairs July 2020

अडाणी ट्रांसमिशन ने अलीपुरद्वार ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) के साथ समझौता किया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां शत-प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन है।
मुंबई के पूर्व स्पिनर प्रवीण ताम्बे कैरेबियाई प्रीमियम लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये है जिन्हें लीग की नीलामी में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा।
इजराइल ने एक नए जासूसी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किए जाने की घोषणा की जिससे उसे ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 मरीजों के लिए एक सघन और किफायती ‘वेंटिलेशन सपोर्ट’ प्रणाली विकसित की है।
भारत में होटल उद्योग की शीर्ष संस्था होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) ने पूर्व पर्यटन सचिव मदन बेजबरुआ को अपना महासचिव नियुक्त किया है।
प्रख्यात क्लीनिकल वैज्ञानिक और ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) की कार्यकारी निदेशक गगनदीप कंग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया।
कोविड-19 के रोगियों का उपचार कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने नैनो कोटेड फिल्टर बनाया है।
स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर उनके नाम पर आईएआरआई झारखंड के नए / प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन का नामकरण किया गया।
नेपाल के इलम जिले में छात्रों को वेदों के साथ ही आधुनिक शिक्षा पद्धति प्रदान करने वाले 1.94 करोड़ रुपये की भारतीय सहायता से निर्मित विद्यालय की चार मंजिला नई इमारत का उद्घाटन किया गया।
डॉ. बिष्णु प्रसाद नंदा ने रेलवे बोर्ड में महानिदेशक, रेलवे स्वास्थ्य सेवा (डीजी आरएचएस) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
विश्व बैंक और भारत सरकार ने ‘एमएसएमई आपातकालीन उपाय कार्यक्रम’ के लिए 750 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए, इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 संकट से बुरी तरह प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्त का प्रवाह बढ़ाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।