Daily Current Affairs July 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कोविड-19 लॉकडाउन के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है।
जम्मू और कश्मीर में उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने निर्माण श्रमिकों और ऐसे श्रमिकों के आश्रितों के पक्ष में 4.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला में कई नये और आधुनिक जांच उपकरण लगाए हैं।
सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी. एल. भट को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है।
हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एवं कंपनी सचिव दर्शन मजूमदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
भारत की स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा मिस्र की विश्व में नंबर एक रनीम इल वेलिली के अचानक संन्यास लेने से पीएसए विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष दस में शामिल हो गयी हैं।
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंधेरी के उपनगरीय इलाके में स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिये प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उदघाटन किया ।
संवर्धित वास्तविकता स्टार्टअप मैजिक लीप ने माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस डेवलपमेंट के एक्जीक्यूटिव वीपी पैगी जॉनसन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है।
सरकार ने कहा है कि गंगा के पुनरोद्धार के लिए विश्व बैंक 40 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि विश्व बैंक और सरकार ने इस संबध में एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर लगभग 505 कोरोना के मरीज हैं, जबकि वैश्विक औसत एक हजार चार सौ 53 से अधिक है।