Daily Current Affairs July 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जुलाई,2020 को मध्य प्रदेश के रीवा में स्थापित 750 मेगावाट की सौर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया।
जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट स्थित संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति का सूत्रपात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह प्रमुख पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया।
संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन (एनएमएम) के तहत मंगोलियाई कंजुर के 108 अंकों के पुनर्मुद्रण करने परियोजना आरंभ की है।
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक उपक्रमों के एक संयुक्त उपक्रम ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों और उससे संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
जर्मनी की प्रमुख भेषज और कृषि रसायन कंपनी बायर ने टाटा ट्रस्ट की एजेंसी, सीएलएनएल के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत में छोटे भू-धारक किसानों और ग्रामीण कृषक समुदाय को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि-उद्यमिता और बाजार उन्मुख हस्तक्षेप को बढ़ावा दिया जा सके।
ग्राफिक्स प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी एनवीडिया और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद ने कृत्रिम मेधा प्रौद्योगिकी केंद्र के लिए समझौता किया है।कंपनी देश में पहला ‘एनवीडिया एआई प्रौद्योगिकी केंद्र’ खोलेगी।
जी. नरेंद्र कुमार को दिल्ली का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
सरकार की खोज-सह-चयन समति ने आलोक कुमार गुप्ता को ओएनजीसी विदेशी लि. का प्रमुख चुना है।
बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रूचि सोया इंडस्ट्रीज ने संजीव अस्थाना को अपना सीईओ नियुक्त किया है।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने नवतेज बल को अपने सार्वजनिक क्षेत्र कारोबार का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशियाई क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को जून 2021 तक स्थगित कर दिया।