Daily Current Affairs July 2020

देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा सूचीबद्ध भारतीय आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बन गयीं।
भारतवंशी कवि, लेखिका और मानवाधिकार वकील मोना अर्शी को लिवरपूल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी और कानून का मानद प्रोफेसर नियुक्त किया गया है ।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैप एसई ने कुलमीत बावा को सैप भारतीय उप-महाद्वीप के लिये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
आजादी और मानवाधिकारों के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की लड़ाई ने उन्हें अफ्रीका के युवाओं में सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति बना दिया है। इडेकोविट्ज फैमिली फाउंडेशन ने सर्वेक्षण के निष्कर्षों को जारी किया।
मुंबई क्रिकेट संघ ने अपनी क्रिकेट सुधार समिति के लिये पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत, समीर दिघे और राजू कुलकर्णी के नाम का चयन किया।
‘क्वीन ऑफ द स्काइज’ कहे जाने वाले बोइंग 747 अब आकाश में ब्रिटेन के राष्ट्रीय ध्वज यूनियन जैक के तीन रंग लाल, सफेद और नीले का जलवा नहीं बिखेरेंगे, क्योंकि इसके बेड़े को ब्रिटिश एयरवेज ने अलविदा कह दिया है।
रेहड़ी-पटरी तथा फेरी लगाने वाले दुकानदारों को उनके घर पर लघु ऋण की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि-पीएम स्वनिधि का मोबाइल ऐप नई दिल्ली में जारी किया गया।
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक,लोक शिकायत, पेंशन,परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लोक प्रशासन 2020 में उत्कृष्टता के लिए पीएम पुरस्कार की नई संशोधित योजना और वेब पोर्टल www.pmawards.gov.inकी शुरुआत की।
यात्री-सामानों के माध्यम से संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर फॉर पाउडर मेटलर्जी एंड न्यू मटीरियल्स (एआरसीआई), हैदराबाद और वीहंत टेक्नोलॉजीज, नोएडा ने साथ मिलकर कृतिस्कैन यूवी कीटाणुशोधन प्रणाली को विकसित किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत के महापंजीयक द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार देश में 2015-17 में मातृ मृत्यु अनुपात दर 122 थी जो 2016-18 में घटकर 113 हो गयी यानी इसमें 7.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
सरकारी बैंकों ने आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत देशभर में 71 एमएसएमई के बड़े केन्द्रों को 19,668.87 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है।