Daily Current Affairs | 30-06-2020

उत्तर प्रदेश, मऊ स्टेशन पर तैनात कोचों के साथ रेलवे के कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्डों का उपयोग करने वाला पहला राज्य बन गया है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने व्यापार सुगमता के उद्देश्य से कागजरहित सीमा शुल्क निर्यात प्रसंस्करण शुरू किया।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि भारत 2030 तक निम्न आय वाले देश से मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था में रूपांतरित होगा।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल से भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन जुड़ गए हैं।
फिच रेटिंग्स ने भारती एयरटेल की दीर्घावधि में विदेशी मुद्रा ऋण साख को ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। उसने कंपनी की ऋण साख ‘बीबीबी माइनस’ रखी है, यह सबसे निचली निवेश श्रेणी है।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में 2020 में 3.1 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान व्यक्त किया।
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने को मंजूरी मिल गयी है।
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी कोविड अस्पतालों को 50 हजार मेड इन इंडिया वेंटीलेटर की आपूर्ति के लिए पीएम केअर्स फंड ट्रस्ट से 2 हजार करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू कश्मीर में अधिवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरूआत की जिसके तहत ई-आवेदन और प्रमाणपत्र जारी किए जा सकते हैं, इसके तहत उत्तर कश्मीर के सोपोर की रहने वाली लड़की आलिया तारिक को पहली बार ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रमाण पत्र दिया गया।