Daily Current Affairs August 2020

जहाजरानी मंत्रालय ने परिवहन के एक पूरक, पर्यावरण अनुकूल तथा किफायती माध्यम के रूप में अंतर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा देने के सरकार के विजन पर विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से जलमार्ग उपयोग शुल्क माफ कर देने का निर्णय किया है।
जैवप्रौद्योगिकी विभाग ने कोविड-19 टीका के लिए जीनोवा के नोवेल सेल्फ एंप्लीर्फाइंग एमआरएनए आधारित टीका प्रत्याशी के विकास के लिए सीड फंडिंग उपलब्ध करायी है।
मुंबई की कंपनी विशत डायग्नॉस्टिक्स को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से कोविड-19 रैपिट एंटीजन जांच किट की आपूर्ति की मंजूरी मिल गयी है। इन जांच किट का विनिर्माण कोरिस बायोकॉन्सेप्ट ने किया है।
वरिष्ठ नौकरशाह राजेश भूषण को शीर्ष नौकरशाही में एक मामूली फेरबदल के तहत स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है।
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने कहा कि पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को नया प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
लिवरपूल को 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का चैम्पियन बनाने वाले कप्तान में जॉर्डन हेंडरसन को फुटबॉल लेखकों द्वारा इंग्लैंड का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मशहूर नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर अमला शंकर काका 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
बहु प्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा और इसका फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ और रूस के लघु नवीन उद्योगों की सहायता के लिए फाउंडेशन की साझेदारी के साथ भारत-रूस संयुक्त प्रौद्योगिकी आकलन और त्वरित व्यावसायीकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
भारतीय रेलवे दिसंबर 2022 तक सभी रेल डिब्बों में रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग यानी कि आरएफआईडी लगाने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी।