Daily Current Affairs August 2020

सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत ई-कॉमर्स कम्पनियों के लिए नए नियम अधिसूचित किए हैं। अब सभी उत्पादों पर यह लिखना अनिवार्य होगा कि वह उत्पाद किस देश में तैयार हुआ है, इसका अनुपालन न करने पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।
केन्द्र सरकार ने कश्मीर में पैदा होने वाले केसर के जीआई पंजीकरण के लिये प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।
एक्सप्रेस लॉजिस्टिक (रसद) कंपनी गति ने ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स के संस्थापक-चेयरमैन शशि किरण शेट्टी को विलय के बाद सामने आयी इकाई का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका को 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं।
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी को भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान का नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ वकील और लेखक भास्करराव आव्हाड का पुणे में निधन हो गया। वह 78 साल के थे।
प्रीमियर लीग सॉकर का अगला सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा और 23 मई को समाप्त होगा।
भारत और इंग्लैंड ने आपसी मुक्त व्यापार समझौते के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन को कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कोलकाता स्थित माजेरहाट टर्मिनल से रवाना किया गया।
गुजरात में आणंद जिले के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड में भारत की पहली शहद जांच प्रयोगशाला स्थापित की गई है।