Daily Current Affairs August 2020

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विश्व बाघ दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 जारी की।
भारत और इंडोनेशिया के बीच नई दिल्ली में रक्षामंत्री संवाद आयोजित किया गया।
आईआरसीटीसी और एसबीआई कार्ड ने मिलकर रुपे प्लेटफार्म पर अपना नया सह-ब्रांडेड संपर्क रहित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने आज उपभोक्ताओं के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का मोबाइल ऐप्स ‘बीआईएस-केयर’और www.manakonline.in पर ई-बीआईएस के तीन पोर्टलों- मानकीकरण, अनुरूपता आकलन तथा प्रशिक्षण को लॉन्च किया।
वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने 13 महीने से अधिक के सफल कार्यकाल के बाद वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) के कमांडेंट का पदभार सौंप दिया।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के संस्थापना दिवस पर पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय-नॉलेज रिसोर्स सेंटर नेटवर्क (केआरसीनेट) लॉन्च किया गया।
इंजन सौंपे जाने के समारोह में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने 10 ब्रॉडगेज (बीजी) इंजनों को बांग्लादेश के लिए रवाना किया।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने संस्थापना दिवस समारोह पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के लिए मोबाइल ऐप ‘मौसम‘ लॉन्च किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कोविड 19 के बारे में नीति संबंधी पत्र में कहा गया है कि नई दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान वायुमंडल में नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड के स्तर में 70 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कहा कि थियरी बोलोर को 10 सितंबर से कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
फिनटेक प्लेटफॉर्म पाइन लैब्स ने नीतीश अस्थाना को अपना अध्यक्ष और सीओओ नियुक्त किया है।
100 से अधिक फिल्मों और 'कभी आर, कभी पार' तथा 'मेरे महबूब कयामत होगी' जैसे लोकप्रिय गीतों में अभिनय करने वाली गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री कुमकुम का निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं।