Daily Current Affairs August 2020

पांच राफेल लडाकू विमानों का पहला बेडा अंबाला एयरबेस पर उतरा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नयी शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय का पुन: नामकरण शिक्षा मंत्रालय किया गया है।
भारत का प्राचीन फुटबॉल क्लब मोहन बागान दुनिया भर में छा गया जब वह न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर नैस्डेक बिलबोर्ड पर आने वाला देश का पहला क्लब बना।
वित्तपोषण एजेंसी एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत को कोविड- 19 महामारी का मुकाबला करने के लिये सरकार की आपात पहल का समर्थन करने के तहत 30 लाख डालर (करीब 22 करोड़ रुपये) का अनुदान देने को मंजूरी दी है।
घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी रजत भाटिया ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
डेविड रुबिन को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।
घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एन. शिवरामन को अपना नया प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कोलकाता स्थित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के चेयरमैन, शंकर सेन का कोलकाता में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।
पूर्ववर्ती हैदराबाद राज्य के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान की अंतिम जीवित पुत्री साहेबजादी बशीरुन्निसा बेगम का हैदराबाद में निधन हो गया। वह 93 साल की थीं।
वयोवृद्ध अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता रवि कोंडल राव का निधन हो गया। राव 88 वर्ष के थे।