Daily Current Affairs August 2020

गुजरात के सीमावर्ती केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए ई-ज्ञान मित्र मोबाइल ऐप शुरू किया है।
भारतीय सूचना सेवा के 1986 बैच के अधिकारी जयदीप भटनागर ने आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग के महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
इस वर्ष का आईपीएल 2020 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक यूएई में खेला जायेगा।
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर फिलिप बार्टन को पदोन्नत करते हुए नवगठित विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में मंत्री नियुक्त किया गया।
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में ‘राष्ट्रीय चरखा’ स्मारक का उद्घाटन किया और राजभवन के प्रतिमा गार्डन में राज्य के वीर शहीदों की मूर्तियों की स्थापना के कार्य का शिलान्यास किया।
भारत ने चीन, जापान, कोरिया, ताइवान और वियतनाम से आयातित डिजिटल प्रिन्टिंग प्लेट पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। घरेलू विनिर्माताओं को इन देशों से होने वाले सस्ते आयात से बचाने के लिये यह कदम उठाया गया है।
वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी नियो ने अपने मंच परिसंपत्ति प्रबंधन सुविधाएं देने के लिए म्यूचुअल फंड निवेश मंच गोलवाइज का अधिग्रहण किया है।
प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने कोरोना वायरस से कंपनियों के कार्यबल और सामुदायिक सुरक्षा के लिए ‘एमहेल्दी’ समाधान पेश किया है।
वरिष्ठ अधिकारी अजय जैन, विवेक जौहरी और संगीता शर्मा को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है।
आईआईटी-खड़गपुर के अनुसंधानकर्ताओं के एक समूह को धूप में सूखने के लिए डाले गए गीले कपड़ों से बिजली पैदा करने का एक तंत्र विकसित करने के लिए 'गांधीयन यंग टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन अवार्ड-2020’ से सम्मानित किया गया है।