Daily Current Affairs August 2020

उत्तर प्रदेश में कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों के बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौतम बौद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर 39 में एक नए कोविड-19 सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया गया।
शिक्षाविद् प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लोकप्रिय चीनी एप टिकटॉक और वी-चैट पर अमरीका में प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुई लंदन मैराथन का आयोजन चार अक्टूबर को होगा जिसमें सिर्फ शीर्ष धावक भाग लेंगे और सामान्य से अलग मार्ग का उपयोग किया जाएगा।
रिजर्व बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक मंच ई-कुबेर प्रणाली पर वैकल्पिक रूप से स्वचालित ‘स्वीप-इन और स्वीप आउट’ (एएसआईएसओ) सुविधा पेश की। इससे बैंकों को नकदी के प्रबंधन में मदद मिलेगी।
ऑनलाइन रिटेलर अमेजन और डी-मार्ट उपभोक्ता अनुभव सर्वे में विजेता बनी हैं। यह सर्वे डेटा और परामर्शक कंपनी कन्तार ने किया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पहली किसान विशेष पार्सल रेलगाड़ी या किसान रेल का वीडियो लिंक के जरिए शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अगस्त, 2020 को ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया, जो स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र है।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने से संबंधित एक मोबाइल एप की भी शुरूआत की।
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश में देश के पहले हथकरघा ग्राम शरण की शुरूआत की।