Daily Current Affairs August 2020

श्रीलंका में, महिंदा राजपक्षे ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
विकेटकीपर लंका डि सिल्वा को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी का कार्यकाल चार अप्रैल, 2022 तक रहेगा।
ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की ‘एक जिला- एक उत्पाद योजना’ (ओडीओपी) के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत, योजना से जुड़े कारीगरों, बुनकरों और शिल्पियों को फ्लिपकार्ट समर्थ से जोड़ा जाएगा।
कर्नाटक में काजू अनुसंधान निदेशालय (डीसीआर) ने एक मोबाइल ऐप पेश किया है जो किसानों को खेती से संबंधित सूचना सहित सभी अंशधारकों को बाजार के आंकड़ों और अनुसंधान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा।
प्रमुख डिपाजिटरी सीडीएसएल ने यूआईडीएआई से ई-केवाईसी सत्यापन के लिये आधार के उपयोग की मंजूरी मिल गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को चेन्नई व अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के बीच सबमेरीन केबल प्रणाली का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में गिरीश चंद्र मुर्मू को नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) के रूप में पद की शपथ दिलाई।
भारत आईसीसी पुरूष ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप 2021 की मेजबानी करेगा।