Daily Current Affairs August 2020

नीति आयोग ने घोषणा की कि उसने अपने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के हिस्से के रूप में 112 सबसे पिछड़े जिलों में महत्वपूर्ण आईटी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में मदद करने के लिए ओरैकल को चुना है।
अमेरिका स्थित टेक कंपनी न्यू रेलिक ने आसियान, भारत, ग्रेटर हॉन्गकॉन्ग और कोरिया क्षेत्रों में अपने व्यवसाय के लिए एडोब एपीएसी के प्रबंध निदेशक बेन गुडमैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
आइशर मोटर्स ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स ने 100.50 करोड़ रुपये में वोल्वो ग्रुप इंडिया के बस कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए एक कारोबार हस्तांतरण समझौता किया है।
कक्षाओं में फेस मास्क का अनिवार्य उपयोग शुरू करने के लिए नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया (एनआरडब्ल्यू) जर्मनी का पहला संघीय राज्य बन गया।
फैशन डिजाइनर और पूर्व मॉडल सिमर डुगल का 52 साल की उम्र में निधन हो गया।
कांग्रेस नेता तथा प्रवक्ता राजीव त्यागी निधन हो गया। वह 52 साल के थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अगस्त 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘पारदर्शी कराधान – ईमानदार का सम्मान’ के लिए प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सीआरआईएस द्वारा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) परियोजना के तहत विकसित किये गये ई-पास मॉड्यूल का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।
समीर गहलौत ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (IBHFL) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया है।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए, असम सरकार ने महत्वाकांक्षी 'ओरुनोडोई ’योजना के तहत 17 लाख परिवारों को 830 रुपये प्रति माह देने का फैसला किया है।