Daily Current Affairs August 2020
भारतीय ओलंपिक संघ ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘एक इंडिया टीम इंडिया’ डिजिटल अभियान शुरू किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक विशेष योजना ‘पढ़ई तुंहर पारा’ शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत स्कूली छात्र कोरोनोवायरस प्रकोप के कारण कक्षाओं के निलंबन के मद्देनजर अपने संबंधित इलाकों में सीख सकेंगे।
लगातार दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव प्रचार मुहिम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदायों को रिझाने के लिए चार नए संगठन बनाए हैं।
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने क्रमश: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के ब्रांड अमूल ने कहा कि वह अपने परिचालन के क्षेत्रों में दुधारू मवेशियों के कृत्रिम गर्भाधान की सेवाओं का डिजिटलीकरण करने का फैसला किया है।
दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स और मुंबई के ओएनजीसी अग्निकांड में लोगों को बचाने के दौरान अपनी जान की बाजी लगाने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के चार कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सुहेल समीर को समूह अध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की शुरूआत की भी घोषणा की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सैन्य बलों के जवानों के लिए नौ शौर्य चक्र सहित 84 वीरता पुरस्कारों की स्वीकृति दी है।
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर में फिटनेस को बढावा देने के लिये फिट इंडिया यूथ क्लब मुहिम की शुरूआत की।