Daily Current Affairs August 2020

एल्युमिनियम और तांबा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ एक एमओयू पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत सीमेंट कंपनी के सात राज्यों में स्थित 14 संयंत्रों को प्रति वर्ष 12 लाख मीट्रिक टन बॉक्साइट अवशेषों की आपूर्ति की जाएगी।
राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (एनसीआरपी) 2012-2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2012 से लेकर 2016 तक के बीच पुरुषों में कैंसर की आयु भारित विस्तार दर मिजोरम के आइजोल जिले में सर्वाधिक रही।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों को मात्र 8 रुपये में शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 'इंदिरा रसोई योजना' शुरू की।
आचार्य बालकृष्ण ने अतिव्यस्तता के कारण रूचि सोया इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
लुइस रोडोल्फो अबिनाडर ने डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
चैरियट्स ऑफ फायर और स्टार ट्रेक जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता बेन क्रॉस का 72 वर्ष की आयु में वियना में निधन हो गया है।
पूर्व ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी, दो बार की ग्रैंड स्लैम युगल चैंपियन और समान अधिकार की अग्रणी एंजेला बक्सटन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ए रहमान खान का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में इंदौर ने भारत के सबसे स्वच्छ शहर का प्रतिष्ठित खिताब जीता।
सेनेटर कमला हैरिस अमरीकी उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार करने वाली पहली भारतीय अमरीकी बनी।
भारत और इजराइल ने अपने लोगों के बीच संपर्क को और बढ़ाने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किये। इसके तहत तीन वर्षीय सहयोग कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है जो दोनों देशों के द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को नया आयाम देगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को लाहौर स्थित राष्ट्रीय हाई परफोरमेन्स सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया।