Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

लेह के खारु प्रखंड के तकनाक शक्ति मिडिल स्कूल के प्रधान अध्यापक सोनम ग्यालत् को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने पट्टा किराये के विलंब से भुगतान के लिए आम माफी योजना शुरू की है।
केंद्र ने तृतीय लिंग समुदाय के लोगों से जुड़ी हुई नीतियां, कार्यक्रम, कानून और परियोजना बनाने के लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन किया है, ताकि वे समानता हासिल कर सकें और इसमें पूरी तरह भागीदारी निभा सकें।
अमेरिका और भारत के द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार की दिशा में उल्लेखनीय दृष्टि का परिचय देने के लिए महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा तथा एडोब के चेयरमैन एवं सीईओ शांतनु नारायण को अमेरिका-भारत रणनीतिक भागीदार फोरम (यूएसआईएसपीएफ) 2020 का ‘नेतृत्व सम्मान’ प्रदान किया जायेगा।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंजीनियरों ने 178 टीबीपीएस की दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड हासिल की है।
अमेज़ॅन के विश्वव्यापी उपभोक्ता व्यवसाय के सीईओ जेफ़ विल्के अगले साल की शुरुआत में सेवानिवृत्त होंगे।
चीन ने अपने जियुक्युआन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से एक नए ऑप्टिकल सुदूर-संवेदी उपग्रह ‘गाओफेन-9 05’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर जॉक कैलिस, पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास और पुणे में जन्मी पूर्व आस्ट्रेलिया महिला कप्तान लिसा स्टालेकर को रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंत्री ने गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 8वीं वाहिनी केंद्र में 10-बेड वाले एक अस्पताल का उद्घाटन किया गया।