Daily Current Affairs September 2020 In Hindi

प्रधानमंत्री केअर्स कोष ट्रस्ट ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले अस्थायी कोविड-19 अस्पतालों की स्थापना के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।
अमेरिका की फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप ट्रिलर ने टिकटॉक के पूर्व कार्यकारी राज मिश्रा को अपने भारतीय परिचालन का प्रमुख और प्रबंधक नियुक्त किया है।
अमेरिका के विख्यात गीतकार जस्टिन टाउन्स अर्ल का निधन हो गया। वह 38 साल थे।
शेयरचैट ने बेंगलुरु की कंपनी सर्किल इंटरनेट का अधिग्रहण किया है, इस अधिग्रहण से घरेलू सोशल मीडिया ऐप को अपने मंच पर ‘हाइपरलोकल’ सामग्री को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
सोफिया पोपोव दो शॉट से महिला ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतकर मेजर टूर्नामेंट जीतने वाली जर्मनी की पहली महिला गोल्फर बनीं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुणे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीओईपी मैदान में 800-बेड के जंबो कोविड सुविधा का उद्घाटन किया।
असम में गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर बने रोपवे का उद्घाटन किया गया है।
रेलवे ने छह राज्यों में गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत छह लाख 40 हजार से अधिक कार्य दिवस सृजित किए हैं।
सीबीआईसी ने आयुक्त (अपील) तथा विभिन्न प्राधिकारियों, द्वारा सीजीएसटी और आईजीएसटी से संबंधित मामलों की सुनवाई वर्चुअल मोड से किया जाना अनिवार्य बनाने का फैसला किया है।
परिसीमन आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजन देसाई ने नई दिल्ली के अशोका होटल में परिसीमन आयोग के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया।